12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में कोरोना से 294 लोगों की मौत, 78 नये मामले

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार (15 जून, 2020) को दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 294 हो गयी है. वहीं, 78 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 12,722 हो गये.

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार (15 जून, 2020) को दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 294 हो गयी है. वहीं, 78 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 12,722 हो गये.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को उदयपुर में एक संक्रमित मरीज की जान चली गयी. अन्य राज्य के एक संक्रमित की भी यहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 294 हो गयी है.

Also Read: राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला और टीएस सिंहदेव को बनाया अब्ज़र्वर

केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 133 है. जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 19 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.

सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे तक राज्य में संक्रमण के 78 नये मामले सामने आये. इनमें से जयपुर में 29, झुंझुनूं में 18, अलवर में नौ, गंगानगर में पांच, सवाई माधोपुर में पांच व कोटा तथा भरतपुर में दो-दो नये मामले सामने आये.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर तथा जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Also Read: राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में दरार की आहट, जानें क्यों खतरे में है कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें