34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायकों का दावा : कमलनाथ सरकार पांच साल पूरे करेगी,हम सब साथ हैं

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठा पटक के बीच कांग्रेसी विधायकों ने बुधवार को विश्वास जताया कि राज्य की कमलनाथ सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी

जयपुर : मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठा पटक के बीच कांग्रेसी विधायकों ने बुधवार को विश्वास जताया कि राज्य की कमलनाथ सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच लगभग 90 विधायक बुधवार को भोपाल से राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. इन विधायकों को यहां दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो रिजॉर्ट में ठहराया गया है. एक विधायक ने जयपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कमलनाथ सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. सरकार को कोई खतरा नहीं है, हम सब साथ हैं’.

विधायकों के दल के साथ जयपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता कांतीलाल भूरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है. राज्य सरकार बहुमत में है’. ‘हम लोग तीन चार दिन रुकेंगे. मध्यप्रदेश में हमारी सरकार स्थाई है. मैं एक आदिवासी विधायक हूं और मुख्यमंत्री की आदिवासियों के साथ सहानूभूति है. जनता ने सरकार के कामों को सराहा है’.

राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश से लगभग 90 विधायकों का दल आया है और जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दो रिजॉर्ट में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. इनमें से एक रिजॉर्ट वही है जहां पिछले वर्ष नवम्बर में महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के दौरान महाराष्ट्र के कांग्रेस के विधायकों के रुकने की व्यवस्था की गई थी.

इन विधायकों के यहां पहुंचने के समय जयपुर हवाई अड्डे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे.गहलोत ने रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायकों और पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें