10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या राजस्थान में भी कांग्रेस करेगी पॉलिटिकल सर्जरी? सीपी जोशी और सचिन पायलट के बीच मुलाकात के बाद चर्चा तेज

rajasthan congress crisis: सचिन पायलट और सीपी जोशी के बीच मुलाकात के बाद राजस्थान में भी बड़े फेरबदल की उम्मीदें की जा रही है. हालांकि सचिन पायलट ने सीपी जोशी से मुलाकात को सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात बताया है.

पंजाब के बाद कांग्रेस पार्टी राजस्थान में भी बड़ी राजनीतिक सर्जरी कर सकती है. दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और स्पीकर सीपी जोशी के बीच दिल्ली में मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है. राजस्थान में सचिन पायलट कैंप पिछले डेढ़ साल से सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.

सियासी गलियारों की चर्चा के मुताबिक सचिन पायलट और सीपी जोशी के बीच मुलाकात के बाद राजस्थान में भी बड़े फेरबदल की उम्मीदें की जा रही है. हालांकि सचिन पायलट ने सीपी जोशी से मुलाकात को सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात बताया है. बता दें कि पंजाब में पिछले दिनों कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया था.

राहुल गांधी से मिले थे सचिन पायलट- राजस्थान में सियासी सरगर्मी के बीच पिछले दिनों सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

कैबिनेट फेरबदल और संगठन में हो सकता है बदलाव– बताया जा रहा है कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार और संगठन में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है. वहीं पिछले दिनों प्रभारी महासचिव अजय माकन ने कहा था कि कुछ मंत्री संगठन में आना चाहते हैं. इस सबको देखते हुए फेरबदल किया जाएगा.

Also Read: REET Exam 2021 से पहले सॉल्वर गैंग ने बढ़ाई सरकार की टेंशन! सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से की ये अपील

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel