32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पर राजस्थान में केस दर्ज, उदयपुर में मंच से दिया था भड़काऊ बयान!

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भड़काऊ भाषण देने और भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. राजस्थान पुलिस की ओर से उनके खिलाफ उदयपुर में मामला दर्ज किया गया है.

Dheerendra Shastri News: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने और भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर राजस्थान पुलिस की ओर से उनके खिलाफ उदयपुर में मामला दर्ज किया गया है.

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हाथीपोल थाने में मामला दर्ज

उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि उदयपुर के गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित एक धर्म सभा कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथित भड़काऊ भाषण दिया था. उनके भाषण को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धीरेंद्र शास्त्री पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है. पुलिस का आरोप है कि बाबा बागेश्वर ने मंच से कहा, कुंभलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ. मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ किले में भगवा झंडा लगाने का तीन बार जिक्र किया. पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के इसी बयान को लेकर उनपर केस दर्ज किया है.

डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं: धीरेंद्र शास्त्री

कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं हैं. डरते तो वो हैं जो बुजदिल होते हैं. हम तो वो हैं जो कुंभलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे. तुम लोग चाहते हो कि वहां भगवा झंडा लगे? क्या यह बात सही है? अगर सही है तो चुप क्यों बैठे हो? मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, एक कन्हैया धोखे से चला गया, अब घर-घर कन्हैया बैठा है.

धीरेंद्र शास्त्री के साथ मंच पर मौजूद थे ये कथावाचक

दरअसल, उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को एक धर्मसभा का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में करीब एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. धीरेंद्र शास्त्री के साथ-साथ मंच पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, संत उत्तम स्वामी समेत कई कथावाचक मौजूद थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें