Rourkela news :
राउरकेला स्पेशल जेल से एक कैदी के फरार होने की घटना के बाद जांच पूरी हो गयी है और रिपोर्ट जेल निदेशालय को सौंप दी गयी है. जांच अधिकारी और जेल विभाग के डीआइजी जी. साहू ने बताया कि घटना की जांच के दौरान कई अनियमितताएं पायी गयी हैं. इसमें जेल वार्डन सागर किसान को निलंबित कर दिया गया है और 3 से 4 अन्य कर्मचारियों के नाम जांच रिपोर्ट में शामिल हैं जिन्होंने अपने काम में लापरवाही बरती. मुख्यालय जल्द ही इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देगा. गौरतलब है कि 17 सितंबर को राउरकेला स्वतंत्र जेल से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस और जेल प्रशासन ने जांच शुरू की थी. जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य परिस्थितियों का विश्लेषण किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

