22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : स्मार्ट सिटी को विकसित बनाने के लिए आधा दर्जन संगठनों ने बुलंद की आवाज

बिरसा चाैक पर प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिलापाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Rourkela News : स्मार्ट सिटी राउरकेला के विकास की मांग को लेकर छह संगठनों ने शनिवार को बिरसा चाैक पर प्रदर्शन किया और अतिरिक्त जिलापाल सह नगर निगम आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में हिंद मजदूर सभा, सेव राउरकेला, सचेतन नागरिक मंच, राउरकेला विकास मंच, राउरकेला थिंकर्स फोरम, राउरकेला नागरिक सुरक्षा मंच, राउरकेला जिला कार्य समिति, राउरकेला रेलवे और सड़क उपयोगकर्ता मंच समेत अन्य संगठन शामिल थे.

पर्यटन, स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो काम :

सभी ने मांग की कि राउरकेला को एक अलग जिले के रूप में मान्यता दी जाये. राउरकेला के पर्यटन और सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए शिकागो के रिवरवॉक की तरह शंख, कोयल और ब्राह्मणी नदी के तटों को विकसित किया जाये, स्वास्थ्य सेवा में सुधार के साथ राउरकेला में इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना हो तथा राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) को मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तब्दील किया जाये. कनेक्टिविटी में सुधार के लिए, एयरपोर्ट को फोर सी (4सी) लाइसेंस वाले हवाई अड्डे के साथ राउरकेला हवाई अड्डे का संचालन शुरू करने और बंडामुंडा में वंदे भारत रेलवे कोच फैक्ट्री के साथ ईस्ट कोस्ट रेलवे के तहत राउरकेला को एक रेलवे डीविजन बनाया जाये. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए, मांग की गयी कि राउरकेला सरकारी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाकर राउरकेला और उसके आसपास के 140 कॉलेजों को राउरकेला विश्वविद्यालय के अधीन लाया जाये.

मांगें नहीं मानी गयीं, तो राउरकेला और बणई को केंद्रशासित क्षेत्र बनाने की करेंगे मांग :

संगठनों ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयी, तो राउरकेला और बणई को केंद्र शासित क्षेत्र घोषित करने की मांग करेंगे. शनिवार के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से हिंद मजदूर सभा के सचिव दिगंबर महंती, राउरकेला विकास मंच के सुमन दत्त, आर्त महाराणा, थिंकर्स फोरम के नलिनीकांत धर, बीजू जनता दल के अध्यक्ष गगन पांडा, कांग्रेस के नचिकेता महापात्रा, वकील निरंजन दास, सागर सेठी, एचके नाइक, सुवर्णरेखा के विनोद दास, बीरेन सेनापति, संजय ठाकुर, ज्योति रंजन महंती, उमेश चंद्र मल्लिक, आरके पात्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel