Sundergarh News : सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर थाना अंतर्गत मालीडीही पंचायत के पास एक ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मालीडीह रानी पिया सांगपानी गांव के 27 वर्षीय विलियम खाखा और 30 वर्षीय धरूआ बारला के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग एक ट्रैक्टर (वाहन संख्या 16बी 3723) डुडी पाटू से रानीपिया गांव की ओर जा रहा था, तभी मालीडीह पंचायत कार्यालय के पास गांव की सड़क पर उसका नियंत्रण खो गया और वह एक खेत में पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक और दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गये और ट्रैक्टर के नीचे दब गये, जिससे दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही राजगांगपुर थाना प्रभारी विजय किशोर दाश मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लोगों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए राजगांगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

