Rourkela News : जेल रोड में मंगलवार को दोपहर में बाइक और कूरियर वैन के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार तीन में से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शव की शिनाख्त बसंती कॉलोनी निवासी पीयूष कुमार साहू(17) साल के रूप में हुई. वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान जेल रोड पर सामने से आ रहे कूरियर वैन से बाइक की टक्कर हो गयी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. पीयूष को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. रघुनाथपल्ली थाना प्रभारी राजेंद्र स्वांई ने बताया कि शव को मोर्ग हाउस में रखा गया है. बुधवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है