ePaper

Rourkela News : कॉस्मोपॉलिटन-2025 में ‘एक भारत, अनेक संस्कृतियां’ की भावना हुई जीवंत

13 Oct, 2025 10:47 pm
विज्ञापन
Rourkela News : कॉस्मोपॉलिटन-2025 में ‘एक भारत, अनेक संस्कृतियां’ की भावना हुई जीवंत

एनआइटी राउरकेला में तीन दिवसीय बहु-जातीय उत्सव आयोजित

विज्ञापन

Rourkela News : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला में तीन दिवसीय बहु-जातीय उत्सव कॉस्मोपॉलिटन-2025 का भव्य समापन रविवार को हुआ. यह कार्यक्रम छात्र गतिविधि केंद्र द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता और समृद्धि को प्रस्तुत करते हुए क्षेत्रीय परंपराओं, संगीत व नृत्य की मनोहर झलक दिखायी. कॉस्मोपॉलिटन का उद्घाटन 10 अक्तूबर, 2025 को पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश कुमार राय ने किया. इस दौरान प्रो एके तुरुक, प्रो निरंजन पंडा, प्रो रोहन धीमान व प्रो राजीव कुमार पंडा जैसे वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे. दूसरे दिन निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सांस्कृतिक समावेशिता का महत्व उजागर किया. उन्होंने कहा कि यह उत्सव छात्रों के बीच सहकारिता और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देता है. तीन दिनों में 40 से अधिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें शास्त्रीय नृत्यों जैसे ओडिसी, भरतनाट्यम, मोहिनीअट्टम के साथ-साथ लोक नृत्य जैसे लावणी, डंडा नाचा, संबलपुरी नृत्य, नेपाली नृत्य, ब्रज की होली, और कई अन्य शामिल थे. कार्यक्रम के फैशन सेगमेंट में पारंपरिक भारतीय वस्त्रों का प्रदर्शन हुआ, जो एकता का प्रतीक थे. इसके साथ ही विभिन्न खाद्य और कला स्टॉल्स ने भारतीय व्यंजनों और हस्तकला को भी दर्शाया. कॉस्मोपॉलिटन 2025 का समापन छात्र बैंडों की विशेष संगीत प्रस्तुति के साथ हुआ. कलाकारों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. निर्णायक मंडल में लाला बीरेन प्रसाद रॉय, प्रो विजय जेना एवं गुरु रतिकांत महापात्र शामिल थे. इस कार्यक्रम ने ‘एक भारत, अनेक संस्कृतियां’ की भावना को जीवंत कर न केवल सांस्कृतिक समृद्धि दर्शायी, बल्कि शैक्षणिक परिसर में भाईचारे और रचनात्मक सहयोग का संदेश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें