Rourkela News :
बणई थाना अंतर्गत छटियाढीपा में कोर्ट कर्मचारी निकुंज बेहरा के घर से दो लाख रुपये नकदी समेत जेवरात की चोरी हो गयी. निकुंज अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे. परिवार के लोग इसी सिलसिले में अनुगूल गये थे. रात करीब 10 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा है और अंदर सामान बिखरे पड़े हैं. अलमारी और लॉकर टूटा है जिसमें से 2 लाख रुपये नकद, करीब 52 ग्राम सोने और 20 ग्राम चांदी के आभूषण, नये कपड़े आदि गायब हैं. चोरों ने फ्रीज खोलकर मटन और मिठाई भी खायी. इस बारे में निकुंज ने बणई थाने में शिकायत दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

