Bhubaneswar News : क्योंझर जिले में गुंडिचाघागी झरने में नहाते समय रविवार को एक युवक लापता हो गया. घटना सुबह-सुबह हुई, जब हरिचंदनपुर ब्लॉक के बड़ासियालिमल गांव निवासी सत्यप्रकाश महंत झरने के कुंड में फिसल गया. पारादीप स्थित एक कंपनी में एंबुलेंस चालक के रूप में कार्यरत सत्यप्रकाश कुछ सहकर्मियों और दोस्तों के साथ इस मनोरम स्थल पर गये थे. सुबह करीब छह बजे झरने के पास अपनी दिनचर्या पूरी करने के बाद, वह नहाने के लिए कुंड की ओर बढ़े, लेकिन वे डूब गये. उनका पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

