Rourkela News :
सेक्टर-19 थाना अंतर्गत हमीरपुर किसान टोला के युवक सुनील सिंह (31) की रविवार की सुबह नहाते समय डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. सोमवार को शव का पाेस्टमार्टम किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सुनील सिंह रविवार की सुबह पास की कोयल नदी में नहाने गया था. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूब गया. पता चलने पर लोगों ने सेक्टर-19 पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने खोजबीन कर उसे रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर आइजीएच के मोर्ग हाउस में रखवाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

