13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sundergarh News : आधा घंटा तक छत से लटक कर शोर मचाता रहा मरीज, हाथ छूटते ही नीचे गिरा, मौत

सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का मामला

Sundergarh News : सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक मरीज आधा घंटे तक छत पर लटका रहा. मदद के लिए शोर मचाता रहा, लेकिन उसे बचाने कोई नहीं पहुंचा. नतीजतन आधा घंटा के बाद उसका उसका हाथ फिसल गया और नीचे गिरकर उसकी मौत हो गयी. घटना सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के तीसरी मंजिल पर हुई. इतनी देर तक किसी का भी मौके पर नहीं पहुंचने को लापरवाही मानी जा रही है. मृतक की पहचान अनिल सोरेंग के रूप में हुई और वह सदर थाना अंतर्गत डानडीही गांव का रहने वाला था.

रविवार को अस्पताल में हुआ था भर्ती:

मिर्गी की शिकायत के बाद अनिल को पिछले रविवार को भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गया था और उसे डिस्चार्ज किया जाना था. लेकिन मंगलवार सुबह उसने अपनी मां से कहा कि उसे घर क्यों नहीं ले जाया जा रहा है. यह कहते हुए कि कोई उसे घर नहीं ले जायेगा, उसे खुद जाना होगा, वह बिस्तर से उठा और खिड़की खोलकर छत की ओर भागा. उस समय मां वहीं पर थी. मां उसके पीछे-पीछे दौड़ी. इस दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह छत से गिर गया. हालांकि वह नीचे नहीं गिरा और छत पर लटका रहा. उसने मदद के लिए आवाज दी और शोर मचाया. उसकी मां अकेली वहां पर बेबस थी. वह खड़ी शोर मचाने लगी. वहीं कुछ लोग मौके पर मौजूद थे. जिनकी नजर भी पड़ी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. घटनास्थल पर अस्पताल का कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं पहुंचा. अंतत: अनिल का हाथ फिसल गया और वह सीधा नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मां इलिसाबा सोरेंग का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel