Rourkela News : सुंदरगढ़ पुलिस जिले के धरुवाडीही थाना अंतर्गत गडियाजोर के पास सोमवार को जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान विपिन मुंडा और घायल की नारायण सिंह के रूप में हुई. दुर्घटना उस समय हुई जब जेसीबी पेट्रोल पंप से डीजल भरकर निकल रही थी. दुर्घटना के बाद जेसीबी चालक फरार हो गया. धरुआडीही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. मृतक का शव जब्त करने के साथ घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है