Rourkela News : एकल अभियान के अंतर्गत सुंदरगढ़ जिले के 540 गांवों में विद्यालय चलाये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ सुधार शिक्षा, ग्रामीणों के लिए जागरूकता शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और ग्राम विकास शिक्षा की योजना बनाकर उसका समुचित क्रियान्वयन किया जा रहा है. रविवार को सुंदरगढ़ जिले के सभी गांवों के लिए एकल श्रीहरि मंदिर रथ का उद्घाटन किया गया है. इसमें श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की अष्टधातु मूर्तियों के साथ एक सारथी, एक पुजारी, एक उपदेशक और एक समन्वयक भी हैं. इसमें बताया गया कि यह रथ प्रत्येक आदिवासी बहुल गांव में प्रवेश करेंगे और वहां प्रवचन के माध्यम से सनातन संस्कृति की पहचान बतायेंगे और साथ ही यह भी जानकारी देंगे कि सभी आदिवासी आदिकाल से सनातन हिंदू रहे हैं. इसका प्रमाण वीडियो के माध्यम से प्रसारित करने की व्यवस्था की गयी है. युवा समाज को विभिन्न प्रकार की अच्छी शिक्षा, संयम और नशा-मदिरा त्याग के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करने की योजना बनायी गयी है. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम, रघुनाथपाली के विधायक दुर्गा चरण तांती, हरि कथा रथ के ओडिशा प्रभारी विभाग बसंत कुमार दानी उपस्थित थे और उन्होंने स्थानीय सेक्टर-14 के लोगों के साथ रथ का औपचारिक उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

