Jharsuguda News : बालेश्वर में आयोजित सीबीएससी इंटर स्टेट क्लस्टर टू अंडर 19 खो-खो चैंपियनशीप की विजेता झारसुगुड़ा डीएवी की टीम के छात्र कृष्णा यादव की सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गयी. कृष्णा अपने भाई के साथ झारसुगुड़ा स्टेशन से कार से अपने घर लौट रहा था उसी दौरान सरबाहल स्थित डग आउट (फोक्स क्रिकेट) के पास कार अनियंत्रित होकर सामने जा टकरायी. हादसे में गंभीर रूप से घायल कृष्णा ने जिला मुख्य हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने एक मामला दायर कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही कार को जब्त कर थाना ले आयी है. बड़े भाई के साथ लौट रहा था घर जानकारी के मुताबिक सीबीएससी अंडर 19 खो खो चैंपियनशिप में झारसुगुड़ा डीएवी की टीम विजेता हुई थी. विजेता टीम रविवार को झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची थी. जहां टीम के सदस्य कृष्णा यादव को उसका बड़ा भाई अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में अपने तीन दोस्त के साथ लेने आया था. स्टेशन पर कृष्णा का दोस्त अमित ओराम भी कार में बैठ कर वापस जा रहा था. तभी डग आउट के पास कार असंतुलित होकर सामने से जा टकरायी. उक्त दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गयी. इस घटना में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सबसे पहले मंगल बाजार स्थित सेटेलाइट हाॅस्पिटल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला मुख्य हाॅस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल कृष्णा यादव (19) की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

