Bhubaneswar News : कटक जिले के चौद्वार क्षेत्र में मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक सड़क हादसे में 15 यात्री घायल हो गये. घटना उस समय हुई जब चौद्वार से कटक शहर की ओर जा रही राज्य सरकार की शहरी परिवहन सेवा की आम बस छतिलगड़ के पास खड़े एक टैंकर से टकरा गयी. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गये, जिनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और चालक समय पर मोड़ नहीं ले सका, जिससे यह हादसा हुआ. बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई खिड़कियों के शीशे टूटकर यात्रियों को घायल कर गये. स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए टांगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया. बाद में गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

