Sundergarh News : बरगढ़ जिला पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा और आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में चियान उर्फ बुद्धदेव बिस्वाल, निवासी धुलुंडा, झारसुगुड़ा (ओडिशा), पारस राम भानू, निवासी रिंगनी, जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) तथा ताराकांत भोई, पुनिवासी मालीबिराई, बौध (ओडिशा) शामिल हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन और 12 कारतूस, 29 किलोग्राम गांजा, मोटरसाइकिल, स्कूटर व 5 मोबाइल फोन बरामद किया है. बरगढ़ जिला पुलिस के विशेष दस्ते और बीजेपुर थाना के कर्मचारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर रविवार को अभियान चला कर इन्हें गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

