20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमान मंदिर से चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, चोरी गया तांबे का घंटा बरामद

मंदिर का ताला तोड़कर गत 8-9अगस्त की रात को दान पात्र से नकद व एक कांसा के घंटे की चोरी कर ली गयी थी.

राजगांगपुर.

भट्टा पाड़ा स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर गत आठ व 9 अगस्त के बीच रात को दान पात्र से पैसे तथा एक पीतल के घंटा की चोरी कर ली गयी थी. मंदिर से करीब 12 हजार रुपये, कांसे का घंटा और कुछ तांबे के बर्तन की चोरी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि भट्टा पाड़ा के रोहित बहादुर ठाकुरी और आकाश प्रसाद मंदिर में प्रवेश किया था. इसके आधार पर पुजारी ने 11 तारीख को एक शिकायत राजगांगपुर थाने में दर्ज करायी थी, इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की तथा दो लोगों में से एक रोहित बहादुर ठाकुरी को धर दबोचा. पूछताछ में रोहित बहादुर ठाकुरी ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि उसने अपने दोस्त आकाश प्रसाद के साथ मिलकर चोरी की थी. उसके पास से पांच हजार रुपये नकद तथा उसकी निशानदेही पर भट्टा पाड़ा के मैदान में छुपा कर रखे कांसे का घंटा और तीन तांबे के बर्तन को जब्त किया गया है. रोहित बहादुर को कोर्ट चालान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel