11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरएसपी : न्यू प्लेट मिल रेलवे वेट ब्रिज के पास बंजर जमीन पर किया पौधरोपण

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के न्यू प्लेट मिल रेलवे वेट ब्रिज (जहां वजन किया जाता है) के पास स्लैग से भरे बंजर क्षेत्र को परिवर्तित करने के उद्देश्य से एक पौधरोपण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के न्यू प्लेट मिल रेलवे वेट ब्रिज (जहां वजन किया जाता है) के पास स्लैग से भरे बंजर क्षेत्र को परिवर्तित करने के उद्देश्य से एक पौधरोपण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ. परिवर्तन प्रक्रिया में एप्रोच रोड, पार्किंग शेड और हरियाली विस्तारण का प्रावधान शामिल है. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी ने पहला पौधा लगाकर अभियान का नेतृत्व किया. इस अवसर पर उपस्थित कई मुख्य महाप्रबंधकों और विभागाध्यक्षों ने भी पौधे रोप कर इस प्रयास में अपना हाथ बंटाया.

ऊंचे टीले को समतल कर खाइयों को भरा गया

एप्रोच रोड उपलब्ध घरेलू संसाधनों का उपयोग कर सिविल इंजीनियरिंग सेवा विभाग द्वारा बनाया गया. एमआरडी विभाग की मदद से ऊंचे टीलों को समतल किया गारा, निचले इलाकों और खाइयों को भर दिया गया, स्लैग और मलबे के ढेर हटा दिये गये और वेट ब्रिज कार्यालय के आसपास समतलीकरण किया गया. इस कार्यालय के पास वाहन पार्किंग शेड भी बनाया गया. सड़क के किनारे पौधरोपण स्थल मशीनीकृत खुदाई द्वारा बनाये गये और बाद में उसमें मिट्टी भरी गयी. उल्लेखनीय है कि, एनपीएम रेल वेट ब्रिज ऑपरेटिंग केबिन तक कोई एप्रोच रोड नहीं था. लोगों को विभिन्न जलवायु परिस्थितियों का सामना कर कार्यालय तक पहुंचने के लिए बंजर और अलग-थलग भूमि को पार करना पड़ता था.

त्वरित पहचान योजना में प्लेट मिल के 11 ठेका श्रमिक पुरस्कृत

राउरकेला इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल के सम्मेलन कक्ष में त्वरित पहचान योजना के तहत एक विशेष पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) एतवा उरांव ने समारोह की अध्यक्षता की और प्लेट मिल में लगे विभिन्न ठेका फर्मों के तहत कार्य करने वाले 11 ठेका श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर अनुभागीय प्रतिनिधि, कार्मिक सीएलसी प्रतिनिधि, प्लेट मिल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी, संबंधित ठेकेदार और संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उरांव ने ठेकेदार श्रमिकों को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनसे संयंत्र के प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना जारी रखने का आग्रह किया. उप महा प्रबंधक (प्लेट मिल) एसके नाहक और वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-सीएलसी) संगीता सिंदुर ने इस कार्यक्रम का संचालन किया.

इन कार्यों के लिए किया गया पुरस्कृत

जिन विभिन्न कार्यों के लिए ठेका श्रमिकों को पुरस्कृत किया गया, उनमें कूलिंग बेड के यूपीएस और रोलर टेबल ड्राइव को ठीक करना, एमसीसीबी द्वारा फ्यूज को बदलना, वेंटिलेटर मोटर्स को बदलना, नये वॉकिंग बीम फर्नेस से गिरे हुए गर्म स्लैब को हटाना, लोडिंग और डिस्पैचिंग, लदान और प्रेषण गतिविधि, डिवाइडिंग शियर गियर बॉक्स का प्रतिस्थापन और हाउसकीपिंग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel