37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी ने जीता अंतर स्टील चेस चैंपियनशिप का खिताब

Rourkela News: एसपीएसबी की ओर से दुर्गापुर के स्टील क्लब में आयोजित अंतर स्टील शतरंज चैंपियनशिप का खिताब आरएसपी ने जीता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) 20 से 22 मार्च तक दुर्गापुर के स्टील क्लब में आयोजित एसपीएसबी अंतर स्टील शतरंज चैंपियनशिप में चैंपियन बनकर उभरा. इस टूर्नामेंट का आयोजन अलॉय इस्पात संयंत्र द्वारा किया गया था और इसमें इस्पात उद्योग के साथ-साथ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की विभिन्न इकाइयों के नौ टीमों ने भाग लिया, जिनमें बोकारो इस्पात संयंत्र, भिलाई इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, अलॉय इस्पात संयंत्र, आइआइएससीओ, बर्नपुर, सेलम इस्पात संयंत्र, आरआइएनएल और राउरकेला इस्पात संयंत्र शामिल हैं.

राउंड रॉबिन लीग प्रारूप पर आधारित थी चैंपियनशिप

यह चैंपियनशिप राउंड रॉबिन लीग प्रारूप पर आधारित थी, जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी थी. आरएसपी की टीम में वरिष्ठ प्रबंधक (टीएंडआरएम) विनायक जेना, वरिष्ठ तकनीशियन (कोक ऑवन) एनएन बेहेरा, एमओएमटी (एसएमएस-2) गोवर्धन बेहेरा, एमओएमटी (प्लेट मिल) आइसी भुइंया और मास्टर तकनीशियन (एफएमएम) एसके नायक ने शामिल होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम के साथ उनके कोच-सह-प्रबंधक के तौर पर मास्टर तकनीशियन (ब्लास्ट फर्नेस) पीसी साहू भी मौजूद थे. धीरज और कौशल का प्रदर्शन करते हुए टीम आरएसपी पहले दौर से लेकर आखिरी दौर तक अजेय रही. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की परिणति अंतिम दौर में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) पर निर्णायक जीत के रूप में हुई, जिससे चैंपियनशिप का खिताब सुरक्षित हो गया. इस बीच, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र को उपविजेता घोषित किया गया, इसके अलावा लिनायक जेना, गोवर्धन बेहेरा और एनएन बेहेरा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय बोर्ड में व्यक्तिगत बोर्ड पुरस्कार भी प्राप्त हुए. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (एएसपी) एस सुब्बाराज ने की और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की.

टेनसा हॉकी क्लब के टूर्नामेंट का खिताब चाेरधरा फ्रेंड्स क्लब ने जीता

सुंदरगढ़ जिला के टेनसा इस्पात स्टेडियम में रविवार को टेनसा हॉकी क्लब की ओर से एक दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. इसका उद्घाटन टेनसा ग्राम पंचायत की सरपंच अनीता पूर्ति ने बतौर मुख्य अतिथि किया. टूर्नामेंट का फाइनल चोरधरा फ्रेंड्स क्लब और कालटा हाइस्कूल के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं. पेनल्टी शूटआउट में चोरधरा फ्रेंड्स क्लब ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अनीता पूर्ति, सम्मानित अतिथियों में बरसुआं लौह खदान प्रबंधक अमिय रंजन राउत, टेनसा स्टेट बैंक प्रबंधक चंद्र मोहन मुर्मू और डेंगुला के पूर्व सरपंच जीवन प्रताप टोप्नो ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. अतिथियों ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में हॉकी टूर्नामेंट के माध्यम से आपस में भाईचारा कायम करना एक प्रशंसनीय कार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel