33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राउरकेला का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार, सड़कें हुईं सुनसान

राउरकेला का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 43.1 रिकॉर्ड किया गया. धूप और उमस से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे.

राउरकेला. मौसम विभाग की ओर से भीषण गर्मी को लेकर सुंदरगढ़ जिले में जारी ऑरेंज अलर्ट का असर अलग-अलग स्थानों समेत राउरकेला शहर में देखा गया. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से भी ऊपर रहा. सुबह सात बजे से ही गर्मी का असर दिखने लगा था. दिन चढ़ने के साथ ऐसा महसूस होने लगा कि मानो समूचा शहर जल रहा है. जिसमें दिन के 11.30 बजे ही शहर का अधिकतम तापमान 39.6 रिकॉर्ड किया गया. वहीं अंत में शहर का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 43.1 रिकॉर्ड किया गया. गर्मी का आलम यह था कि शाम के छह बजे सूर्य अस्त होने के बाद गर्म हवा के थपेड़ों के चलने का अहसास होता रहा. इस भीषण गर्मी और उमस से लोगों को उबलने की भांति अनुभव होने लगा था. विदित हो कि विगत पांच दिनों से शहर का तापमान 40 डिग्री से बढ़कर शुक्रवार को 43.1 डिग्री तक पहुंचने से सुबह के सात बजे से ही गर्मी का अहसास हाेने लगा था. जिसके बाद ज्यों ज्यों दोपहर होने लगी, गर्मी का प्रकोप भी बढ़ता नजर आया.

21 व 22 को काल बैसाखी के प्रभाव में बारिश की संभावना

तापमान बढ़ने के साथ उमस भी ज्यादा होने से लोग घरों से निकलते ही पसीने से लथपथ हो रहे थे. अपने-अपने काम से निकले लोग लस्सी, गन्ना रस, नींबू पानी, सत्तू शरबत के स्टाल पर गला तर करते नजर आये. साथ ही प्याउ में पानी और दुकानों में कोल्ड ड्रिंक आदि पीकर भी लोग गर्मी से राहत पानी की कोशिश करते नजर आये. वैसे मौसम विभाग की ओर से आगामी 21 व 22 अप्रैल को काल बैसाखी की आशंका जताने से बारिश भी होने की संभावना है. जिससे लोगों को फौरी राहत तो मिल सकती है. लेकिन इसके बाद गर्मी पुन: अपना तांडव दिखायेगी, ऐसा पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से किया गया है.

विगत तीन दिनों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान:

17 अप्रैल: 41.2-26.918 अप्रैल: 41.3 -24.7

19 अप्रैल-43.1-24.6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें