राउरकेला. राउरकेला रेलवे स्टेशन में बुधवार को आरपीएफ के जवानों ने ऑपरेशन नारकोस के तहत डॉग स्क्वायड की सहायता से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 36.360 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 3.64 लाख रुपये के आसपास है. यह गिरफ्तारी संयुक्त रूप से आबकारी विभाग द्वारा उनके स्पेशल ड्राइव के तहत किया गया. पुलिस ने युवक के पास से अनजान व्यक्ति द्वारा दिये गये मोबाइल को भी जब्त किया है.
आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
इस संबध में आबकारी अधीक्षक शेख आसफ अली ने कहा कि गिरफ्तार गांजा तस्कर का नाम सचिन बिंद (23) है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. बुधवार को गुप्त सूचना पर आरपीएफ तथा आबकारी विभाग की पेट्रोलिंग टीम द्वारा सुबह करीब 6 बजे रेलवे स्टेशन के रिजर्व पार्किंग से यूपी के सचिन नामक युवक को करीब 36 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था. जिसकी अनुमानित कीमत 3,64,000 बताया गया है.
यूपी ले जा रहा था गांजा
वह यह गांजा संबलपुर से लेकर आ रहा था और यूपी ले जा रहा था. तभी उसे राउरकेला स्टेशन में दबोचा गया. बुधवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. ऑपरेशन में आरपीएफ निरीक्षक शिव लहरी मीणा, उप निरीक्षक मधु रंजन, सहायक निरीक्षक बबलू सिंह, राजेश कुमार और आबकारी विभाग के प्रभारी स्नेह लता नायक और उनकी टीम शामिल है.
आपको बता दें कि ऑपरेशन नारकोस के तहत रेलवे पुलिस बल ने राउरकेला रेलवे स्टेशन से 36.360 किलो गांजा बरामद किया है. आरपीएफ द्वारा जब्त इस गांजे की कीमत करीब 3.64 लाख रुपये है. पुलिस ने इस गांजे के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.