Rourkela News : कुआरमुंडा बिजली आपूर्ति विभाग के एक कर्मचारी रवि टोप्पो की बिजली मरम्मत करने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार को मौत हो गयी. 22 वर्षीय रवि कुआरमुंडा प्रखंड के दिमांगदिरी गांव का रहने वाला था. घटना के बाद गांव के लोगों ने बिजली आपूर्ति विभाग का घेराव किया तथा मुआवजा की मांग की. इस दाैरान घटनास्थल पर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की, कुआरमुंडा बीजद अध्यक्ष मनोज दास तथा बिजली विभाग के एसडीओ पहुंचे. वार्ता के बाद मृतक के परिवार को 21.50 लाख रुपए तथा मृतक की पत्नी को नौकरी देने पर फैसला लिया गया. इसमें से एक लाख रुपये की राशि शनिवार काे ही दे दी गयी. इसके बाद मृतक का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. रविवार को भी बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचे तथा मृत कर्मचारी के परिजनों से मिलकर ढाढंस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

