22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News : ओड़िया शटलर श्वेतपर्णा पंडा को मिलेगा 33वां एकलव्य पुरस्कार

-प्रीतिस्मिता भोई और अहान को प्रशस्ति पत्र के लिए किया नामित

Bhubaneswar News : प्रतिभाशाली शटलर श्वेतपर्णा पंडा को 2025 के 33वें एकलव्य पुरस्कार का विजेता नामित किया गया है. एकलव्य पुरस्कार समिति, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित जूरी सदस्य शामिल थे, ने पुरस्कार विजेता का चयन करने के लिए बैठक की. 20 वर्षीय इस उभरती खिलाड़ी को सात लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी मिलेगी. एकलव्य पुरस्कार समारोह की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. कटक की यह खिलाड़ी, जिसने पहले हैदराबाद स्थित गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण लिया था, अपनी बहन और साथी ऋतुपर्णा के साथ चार बीडब्ल्यूएफ अंतरराष्ट्रीय चैलेंज/सीरीज युगल खिताब जीत चुकी है. श्वेतपर्णा के अलावा, ओडिशा की होनहार भारोत्तोलक प्रीतिस्मिता भोई और टेनिस खिलाड़ी अहान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा. दोनों लड़कियों को पुरस्कार समारोह में प्रशस्ति पत्र के साथ 1.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. एकलव्य पुरस्कार की स्थापना इंपैक्ट की ओर से 1993 में की गयी थी और इसका प्रबंधन देश के अग्रणी फेरो अलॉय उत्पादक आइएमएफए द्वारा किया जाता है. पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए, एकलव्य पुरस्कार समिति के अध्यक्ष और इंपैक्ट के ट्रस्टी बैजयंत पंडा ने कहा कि इंपैक्ट समाज के समग्र कल्याण में योगदान देने के अलावा, खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है. एकलव्य पुरस्कार की स्थापना राज्य के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel