22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News : पिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार, बेटी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

30 सितंबर को हुई थी हत्या, पुलिस ने दफनाये गये शव को पोस्टमार्टम कराया

Jharsuguda News : झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर विधानसभा मंडली के लखनपुर थाना अंतर्गत बरताप गांव में पिता की हत्या के आराेपी बेटे विद्याधर पट्टा (29) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे शनिवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने विद्याधर पट्टा को उसके पिता बिंबाधर पट्टा (65) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त प्लास्टिक की मेज का एक पैर जब्त किया है. घटना 30 सितंबर की दोपहर 2 बजे की है. इस संबंध में आरोपी की बहन ने पुलिस से शिकायत की थी. लखनपुर आइआइसी शोभंकर सेठ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या का कारण पुराना विवाद था. 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे घर लौटने पर बिंबाधर (पिता) ने विद्याधर को डांटा था. जिससे विद्याधर क्रोधित हो गया और उसने प्लास्टिक की मेज से एक लेग (पांव) निकाला और बिंबाधर के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में झारसुगुड़ा में ही रहने वाली मृतक की बेटी सबिता बरिहा को बिंबाधर ने अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बताया गया था. जिससे वह और उसकी बहन बबीता भोई और बहनोई पवित्र भोई के साथ वहां गयी. लेकिन जब वह वहां पहुंची तो पिता काे मृत पाया. उसके भाई विद्याधर ने बताया कि पिता की मौत गिरने से हुई है. मौत के बाद बिंबाधर के शव को अंतिम संस्कार के लिए देवगढ़ जिले के लाइमुरा थाने के चिलांटीखोल गांव ले जाया गया और गांव में दफनाया गया. लेकिन दो अक्तूबर को झारसुगुड़ा लौटने पर पता चला कि उनके पिता की मौत विद्याधर के पीटने से हुई थी. इसके बाद सबिता ने उसी रात लखनपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और देवगढ़ के अतिरिक्त तहसीलदार ओम प्रकाश बेहरा की मौजूदगी में दफनाये गये बिंबाधर के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के बाद उसे सौंप दिया. इसके बाद आरोपी विद्याधर को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट चालान किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel