Rourkela News : बरगढ़ ग्रामीण थाना अंतर्गत जमुर्डा गांव में सुधांशु प्रधान (25) नामक युवक की हत्या कर दिये जाने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया है. बुधवार को पुलिस गांव पहुंची और जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार सुधांशु प्रधान चार अन्य लोगों के साथ बलांगीर जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने गया था. वहां से मंगलवार देर रात सभी गांव पहुंचे, लेकिन सुधांशु अपने घर नहीं लौटा. बुधवार सुबह उसका शव एक वाहन में मिला. परिजनों को आशंका है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गयी है, क्योंकि उसके सीने समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान हैं .दूसरी ओर उसके साथ बलांगीर गये लोग फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है