ePaper

Rourkela News : वाहन छोड़कर भागे तस्कर, छह पशुओं को पुलिस ने जब्त किया

25 Jan, 2026 10:29 pm
विज्ञापन
Rourkela News : वाहन छोड़कर भागे तस्कर, छह पशुओं को पुलिस ने जब्त किया

सभी पशु गंभीर हालत में पाये गये. दम घुटने और ओवरलोडिंग के कारण कुछ बेहोश थे.

विज्ञापन

Rourkela News : बंडामुंडा पुलिस ने पशु तस्करी की कोशिश को नाकाम कर करते हुए रुटीन पेट्रोलिंग के दौरान शनिवार को एक बोलेरो पिकअप वैन से छह पशुओं को बचाया. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गये. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद साइम को गिरफ्तार किया है, वह वाहन का पंजीकृत मालिक है. शिकायतकर्ता एसआइ देवाशीष सेनापति (33) ने बताया कि 20 जनवरी को जारी निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एएसआइ आर मुंडा, हवलदार आर पात्र, कांस्टेबल एम सोरेंग, होमगार्ड जे डुंगडुंग और डी महतो की टीम शनिवार की शाम की पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. करीब 6.30 बजे प्रेमनगर चौक पर तैनात पेट्रोल टीम को आरएस कॉलोनी रोड से एक बोलेरो पिकअप वैन में पशु तस्करी के बारे में जानकारी मिली. पुलिस के अनुसार रांची के बबलू पासवान के नेतृत्व में कथित तौर पर कई सालों से काम करने वाला एक संगठित गिरोह सोरडा के अपने साथियों यूनुस अंसारी, साजिद अंसारी और जेम्स लुगून की मदद से पशु की तस्करी में शामिल था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत बताये गये स्थान की ओर बढ़ी. शाम करीब 7.10 बजे एक बोलेरो पिकअप को आरएस कॉलोनी की ओर जाते देखा गया. जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. इस दौरान बरटोली, आइटीआइ के पास पिकअप का बायां पिछला टायर फट गया, जिससे गाड़ी रुक गयी. स्थिति का फायदा उठाकर ड्राइवर और दूसरा व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गया. जांच में पुलिस ने पाया कि गाड़ी में छह पशुओं को बेहद अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था. जानवरों को एक के ऊपर एक लादा गया था. सभी पशु गंभीर हालत में पाये गये. दम घुटने और ओवरलोडिंग के कारण कुछ बेहोश थे. पुलिस के अनुसार गाड़ी का रजिस्टर्ड मालिक मो साइम है, जो राउरकेला के बिसरा पुलिस स्टेशन के तहत संतोषपुर का रहने वाला मो शफीक का बेटा है. एसआइ सेनापति ने शाम करीब 7.30 बजे गवाहों की मौजूदगी में एक जब्ती सूची बनाकर बोलेरो पिकअप और छह पशुओं को जब्त कर लिया. जब्त की गयी गाड़ी और बचाये गये जानवरों को बंडामुंडा पुलिस स्टेशन से आयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें