Rourkela News : बिरमित्रपुर पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात करीब 1:30 बजे चाइना टाउन के सामने से एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 17 गोवंश थे. ट्रक चालक उन्हें खतकुलबाहाल से रांची ले जा रहा था. जांच करने पर इसमें 17 गोवंश होने का पता चला. वहीं पशु चिकित्सक को बुलाकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच करायी गयी, जिसमें पता चला कि एक की मौत हो चुकी है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गोवंश को ट्रक से निकालकर थाना में ही रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

