Sambalpur News : बरगढ़ जिले के पाइकमाल ब्लॉक अंतर्गत केर्मेलाबहाल पंचायत के हरिडाटाल गांव में सड़क नहीं है. लगभग 350 की आबादी वाले इस गांव में सड़क व पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बेरुखी के बाद कहीं से कोई मदद न मिलने पर ग्रामीणों ने बैठक कर खुद ही सड़क बनाने का फैसला लिया. आपसी सहयोग और चंदे के पैसे से मुरुम बिछाकर सड़क का निर्माण पूरा किया. इस कार्य में महेंद्र नायक, तुलसीराम बिश्वाल, पवित्र नायक, बइचंद्र डुडुका, रामचंद्र कमलिया, जयराम एंड़ेया, रमेश कंध, मधुमंगल मरही समेत पूरे गांव के लोग शामिल रहे.
पेयजल संकट भी है गंभीर :
गांव में पानी की समस्या है. गंधमर्दन पहाड़ के नीचे बसे इस गांव में हाथी, भालू और जंगली सूअर जैसे जानवरों का भी भय बना रहता है. शाम ढलते ही गांव अंधकार में डूब जाता है. लाइट लगाने की मांग ग्रामीणों ने वन विभाग से की, लेकिन कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

