Sambalpur News : संबलपुर जिले के बामड़ा ब्लॉक अंतर्गत सागरा गांव में रविवार की रात (दो बजे के आसपास) नकाबपोश लुटेरों ने भुवनेश्वर नायक के घर में घुसकर उन्हें और उनकी पत्नी को भुजाली दिखाकर हाथ पैर बांध दिये और घर में रखे 50 हजार नकद और दस लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के गहने लूट कर फरार हो गये. सुबह पति-पत्नी ने पड़ोसियों को लूटपाट की घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. गोविंदपुर पुलिस की टीम करीब सुबह दस बजे मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. भुवनेश्वर के पुत्र और भाई तथा अन्य परिजन बाहर काम करते हैं. दोनों पति-पत्नी अकेले रहते हैं. बताया जाता है कि भतीजी की शादी के लिए भुवनेश्वर के भाई ने दस तोले से ज्यादा सोने के गहने खरीद कर रखा था. संबलपुर से डॉग स्क्वॉड और साइंटिफिक टीम जांच कर लौट गयी है. अंचल में डकैती की घटना से लोगों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

