ePaper

jharsugura Theft trailor captured: 24 घंटे में चोरी के चार ट्रेलर बरामद, सात गिरफ्तार

21 Aug, 2025 12:49 am
विज्ञापन
jharsugura Theft trailor captured: 24 घंटे में चोरी के चार ट्रेलर बरामद, सात गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में तमनार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ट्रेलर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया.

विज्ञापन

छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में तमनार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ट्रेलर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया. तमनार थाने के अधिकारी कमला प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम झाड़सुगुड़ा जिले के रेंगाली पुलिस की सहायता से बांजीपाली गांव से सोमवार शाम को चोरी हुए 4 ट्रेलर गाड़ियों को बरामद किया और चोरी की घटना में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे 4 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्व गाड़ी मालिक अमन गोस्वामी (28) और नारद गोस्वामी (57) छत्तीसगढ़ कोरबा क्षेत्र के हैं, जबकि झाड़सुगुड़ा जिले के रेंगाली थाना बांजीपाली गांव के जीतेंद्र गिरी (38), छत्तीसगढ़ जांजगीर-चंपा क्षेत्र के मनीष प्रकाश केवट (28), लेखराम केवट (24), रामरतन पटेल (27) और कुंजाराम पटेल (30) शामिल हैं. इसमें शामिल अन्य दो अभियुक्त फरार बताये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ रायगढ़ के संजय पटेल ने तमनार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले मई महीने में सीजी 12 बीक्यू 0369, सीजी 12 बीक्यू 0371, सीजी 12 बीक्यू 0372 और सीजी 12 बीक्यू 0373 ऐसे कुल चार ट्रेलर गाड़ियों को कोरबा स्टेट बैंक शाखा से उन्होंने नीलामी में खरीदा था और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगाया था. लेकिन 18 अगस्त की रात को बदमाशों ने तमनार थाना क्षेत्र के हुकड़ाडीपा के पास ट्रेलर गाड़ियों को लूट लिया और ड्राइवरों को पीटकर उनके मोबाइल भी छीनकर फरार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें