छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में तमनार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ट्रेलर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया. तमनार थाने के अधिकारी कमला प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम झाड़सुगुड़ा जिले के रेंगाली पुलिस की सहायता से बांजीपाली गांव से सोमवार शाम को चोरी हुए 4 ट्रेलर गाड़ियों को बरामद किया और चोरी की घटना में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे 4 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्व गाड़ी मालिक अमन गोस्वामी (28) और नारद गोस्वामी (57) छत्तीसगढ़ कोरबा क्षेत्र के हैं, जबकि झाड़सुगुड़ा जिले के रेंगाली थाना बांजीपाली गांव के जीतेंद्र गिरी (38), छत्तीसगढ़ जांजगीर-चंपा क्षेत्र के मनीष प्रकाश केवट (28), लेखराम केवट (24), रामरतन पटेल (27) और कुंजाराम पटेल (30) शामिल हैं. इसमें शामिल अन्य दो अभियुक्त फरार बताये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ रायगढ़ के संजय पटेल ने तमनार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले मई महीने में सीजी 12 बीक्यू 0369, सीजी 12 बीक्यू 0371, सीजी 12 बीक्यू 0372 और सीजी 12 बीक्यू 0373 ऐसे कुल चार ट्रेलर गाड़ियों को कोरबा स्टेट बैंक शाखा से उन्होंने नीलामी में खरीदा था और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगाया था. लेकिन 18 अगस्त की रात को बदमाशों ने तमनार थाना क्षेत्र के हुकड़ाडीपा के पास ट्रेलर गाड़ियों को लूट लिया और ड्राइवरों को पीटकर उनके मोबाइल भी छीनकर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

