Sambalpur News : कुचिंडा थाना के बंधपाला गांव निवासी गुब्बारे वाले गुड्डू रजक की शुक्रवार को कुचिंडा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने कुचिंडा थाने में क्षेत्र के जानेमाने कारोबारी रामलाल अग्रवाल के खिलाफ पति की पीट-पीट कर हत्या करने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. कुचिंडा पुलिस मामला दर्ज कर कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गुड्डू के शव का पंचनामा कर कुचिंडा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. कुचिंडा पुलिस के अनुसार दशहरा के पहले दिन बस स्टैंड स्थित कारोबारी रामलाल अग्रवाल की दुकान के सामने गुब्बारे वाले के साथ दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था. रामलाल ने गुब्बारेवाले को अपने दुकान के सामने गुब्बारा बेचने से मना किया था. लेकिन, गुब्बारवाले के जबरन बैठने को लेकर उससे कहासुनी हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को गुब्बारावाला गुड्डू ने शराब पीकर एक भुजाली लेकर रामलाल की दुकान पर जाकर गाली- गलौज की और भुजाली से हमला कर दिया. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ा और रामलाल के धक्का मारने पर गुड्डू जमीन पर गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. गुड्डू को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. गुड्डू की पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

