ePaper

Bhubaneswar News : ओडिशा में सिकल सेल और थैलेसीमिया के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश

21 Aug, 2025 12:03 am
विज्ञापन
Bhubaneswar News : ओडिशा में सिकल सेल और थैलेसीमिया के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत ओडिशा के 21 जिलों को कवर किया गया है

विज्ञापन

Bhubaneswar News : ओडिशा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अश्वथी एस ने राज्य के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सिकल सेल रोग और थैलेसीमिया के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिये हैं. यह निर्देश लोक सेवा भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये, जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ बृंदा डी ने अब तक की प्रगति और प्रमुख मुद्दों पर प्रस्तुति दी. डॉ बृंदा ने जानकारी दी कि ओडिशा के 21 जिलों अनुगुल , बलांगीर, बालेश्वर, वरगढ़, बौध, देवगढ़, गजपति, गंजाम, झारसुगुड़ा, कलाहांडी, कंधमाल, क्योंझर, कोरापुट, मलकानगिरी, मयूरभंज, नबरंगपुर, नुआपड़ा, रायगढ़ा, संबलपुर, सुवर्णपुर और सुंदरगढ़ को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत कवर किया गया है. इन जिलों में शालाओं, आंगनबाड़ियों, और ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के माध्यम से 0–18 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा रही है. आदिवासी क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ यूनिट्स के जरिये और शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके अलावा, कम जोखिम वाले 9 अन्य जिलों में भी स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है. जुलाई 2023 में कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से अब तक 46.65 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है, जबकि लक्ष्य 1.08 करोड़ की जांच का है जिसे 2025-26 तक पूरा किया जाना है. अब तक 97,501 सिकल सेल रोगी और 4,11,395 वाहक (ट्रेट) की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें उनके क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में आवश्यक इलाज दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने सिकल सेल रोगियों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की हैं. प्रत्येक पंजीकृत रोगी को ₹500 प्रतिमाह परिवहन सहायता के रूप में बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. इसके अलावा उन्हें मुफ्त रक्त, नि:शुल्क दवाएं, और ब्लड पैक पर सेवा शुल्क से छूट दी जाती है. साथ ही, 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए ₹10 लाख तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है. इस बैठक में विशेष सचिव डॉ विजय महापात्र, विशेष सचिव स्मिता बिस्वाल, डॉ जितेन्द्र बेबर्ता, परिवार कल्याण निदेशक डॉ. विश्वमोहन मिश्रा, अतिरिक्त सचिव श्रीकांत माझी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें