19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : नकली पिस्तौल दिखाकर छात्रा को धमका रहा था रोड रोमियाे, लोगों ने पीटा

काॅलेज के बाहर छात्रा से कर रहा था बदसलूकी, स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Rourkela News : रघुनाथपाली थाना अंतर्गत पानपोष स्थित सरकारी ऑटोनोमस कॉलेज के पास एक रोड रोमियो ने नकली पिस्तौल दिखाकर छात्रा को डराकर प्रेम निवेदन स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया. युवक की हरकत से आक्रोशित लोगों उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लोगों से बचाकर अपने साथ ले गयी. युवक का एक साथी मौके से भाग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर सरकारी ऑटोनोमस कॉलेज की एक छात्रा पानपोष तारिणी मंदिर की ओर जानेवाली सड़क पर खड़ी थी. तभी दो युवक वहां पर आये, उनमें से एक ने अपने हाथ में एक नकली पिस्तौल तथा एक ने भुजाली पकड़ रखी थी. दोनों युवक उक्त छात्रा को धमकाने के साथ प्रेम निवेदन करने लगे तथा उससे जबरदस्ती करने लगे. जिससे छात्रा रोने लगी. उसी समय कॉलेज गेट से निकल रहे एक युवक ने यह देखकर अपने सीनियर्स को बुलाया. जिसके बाद इन दोनों युवकों को विरोध करने से उनमें से एक युवक ने भुजाली चला दी. जिसमें इनमें से एक युवक बाल-बाल बचा. उसी समय भाजपा की जिलाध्यक्ष पूर्णिमा केरकेट्टा, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश वर्मा व अन्य भाजपाई किसी मुद्दे को लेकर कॉलेज की प्रिंसिपल से मिलने गये थे. मुलाकात खत्म होने के बाद कुछ युवा भाजपाई चाय पीने के लिए कॉलेज के बाहर निकले थे. उन्होंने भी इन युवकों की ऐसी हरकत देखी, तो उनको ताकीद करने के साथ रघुनाथपाली थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा एक युवक को पकड़कर थाना ले गयी. जबकि उसका सहयोगी उस समय फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया. इन दोनों को थाना लाकर पूछताछ किये जाने की सूचना है. थाना प्रभारी राजेंद्र स्वांई बताया कि इस मामले को लेकर पानपोष ऑटोनोमस कॉलेज की प्रिंसिपल से संपर्क किया गया था. लेकिन छात्रा के उनके कॉलेज की नहीं होने की बात कही. थाना में इसकी शिकायत नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक पानपोष में काम करते हैं. जिनमें से एक युवक पानपोष निवासी गौतम काक (24) तथा दूसरा उत्तर प्रदेश का मूल निवासी तथा वर्तमान पानपोष में रहनेवाला गोविंद राज (22) है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel