Sambalpur News : सोनपुर एसपी नारायण नायक ने बिनिका क्षेत्र में चल रहे नकली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नकली नोटों के धंधे में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान जयनारायण बस्तिया, अभिषेक होता और अशोक नायक के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से पांच सौ रुपये के नकली नोट और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. इस मामले में बिनिका थाना में मामला दर्ज किया गया है और तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. एसपी नायक ने बताया कि नकली नोटों का यह धंधा पड़ोसी बरगढ़ जिले में भी फैल गया है. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच का दायित्व बिनिका थाना उपनिरीक्षक प्रसन्नजीत बेहरा को दिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सत्यनारायण प्रधान, थाना उपनिरीक्षक त्रिनाथ साहू और अन्य कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

