23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राउरकेला श्रमिक संघ के चुनाव में डीएस पाणिकर फिर बनीं अध्यक्ष, प्रशांत बेहरा महासचिव

सेक्टर-18 स्थित कार्यालय परिसर में दो वरिष्ठ वकीलों की देखरेख में हुआ चुनाव

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rourkela News : राउरकेला श्रमिक संघ चुनाव (आरएसएस) का चुनाव मंगलवार की शाम सेक्टर-18 स्थित कार्यालय परिसर में हुआ. संघ के काउंसिल सदस्यों के बीच हर तीन साल में चुनाव होता है. चुनाव दो वरिष्ठ वकील उमाकांत परिदा और अंजन बारिक की देखरेख में हुआ. इसमें एक बार फिर से डीएस पाणिकर को अध्यक्ष, प्रशांत बेहरा को महासचिव तथा हरिहर राउतराय को कार्यकारी अध्यक्ष पुन: सर्वसम्मति से चुना गया है. इस अवसर पर महासचिव प्रशांत बेहरा ने कहा कि बाकी कार्यकर्ताओं के नामों की घोषणा जल्द की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने 12 नये सचिव के नाम की घोषणा भी की. इसमें विजय मोहंती (आर एंड सी लैब), रुद्र नारायण बेहरा (बीएफ-5), जी.सी. परीजा (ओल्ड प्लेट मिल), मुक्तिकांत बेहरा (आरसीएम), प्रदीप कुमार शेखरदेव (डब्ल्यूएमडी), टी.एस. मधुसूदन (मिनिस्ट्रीयल), ब्रजकिशोर नायक (मेडिकल), वीरेंद्र नाथ स्वांई (अग्निशमन सेवा), अपर्ति चरण साहू (एसएसएम), सरोजकांत दास (एसएमएस-1), राजेंद्र गौड़ (एलडीपी) तथा रविंद्र परिडा (एसएमएस-2) के लिये सचिव चुने गये हैं. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अध्यक्ष डीएस पाणिकर और महासचिव प्रशांत कुमार बेहरा ने बधाई दी और उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में संघ और मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel