Rourkela News
:
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया बुधवार को राउरकेला और बंडामुंडा के दौरे पर पहुंचे. अपने मातहत अधिकारियों के साथ उन्होंने विभिन्न विभागों का दौरा कर समस्याओं को जाना. उत्कल एक्सप्रेस से डीआरएम सुबह साढ़े 10 बजे राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां से सीधे बंडामुंडा के लिए रवाना हो गये.बंडामुंडा में किया दौरा:
बंडामुंडा पहुंच कर डीआरएम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय, रेलवे हाई स्कूल, सर्वों के टिनी टॉयज स्कूल, रेलवे अस्पताल, डीजल शेड और इलेक्ट्रिक शेड का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंद पड़े प्राइमरी स्कूल को भी देखा और स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर बंडामुंडा रनिंग ब्रांच के सदस्यों ने मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण समस्याओं और मांगों को उठाया गया. जिसमें रनिंग ब्रांच की ओर से मांग रखी गयी कि रनिंग स्टाफ और ट्रेन मैनेजर का ओवरटाइम भुगतान नियमित और समय पर किया जाये. बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में अल्ट्रा साउंड और डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा उपलब्ध हो.कॉलोनी की समस्याएं गंभीर:
ज्ञापन में रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर की जर्जर हालत और उनका रखरखाव लंबे समय से नहीं होने की बात कही गयी. साथ ही बताया गया कि कॉलोनी की सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को आवाजाही में दिक्कत होती है.पानी टंकी से रिस रहा पानी :
निरीक्षण के दौरान समाजसेवी मानिक चौधरी ने डीआरएम को बताया कि बंडामुंडा सेक्टर सी मैदान के पास रेलवे का पानी टंकी जर्जर होने के कारण पानी का लगातार रिसाव हो रहा है. पानी का रिसाव होने से मैदान कीचड़ में तब्दील हो गया है. इस कारण यह मैदान बच्चों के खेलने लायक नहीं रहा. जल्द इसे ठीक कराकर मैदान को उपयोग लायक बनाया जाये.लंबित भत्ते की मांग:
सदस्यों ने एएलपी, एलपी और ट्रेन मैनेजर का लंबित मकान किराया भत्ता भुगतान जल्द करने की भी मांग की. मंडल प्रबंधक ने सभी समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ में सीनियर डीएमइ डीजल पंचानन बेहेरा, एआरएम बंडामुंडा अमित कुमार षाड़ंगी, सीनियर डीइइ टीआरएस राउरकेला आलोक रंजन, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ एडी प्रसाद, पीडब्लूआई-1इंचार्ज एसडीएस कुशवाहा, आईओडब्लू 1इंचार्ज एसपी सिंह समेत अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे.मेंस यूनियन ने दिया ज्ञापन:
ज्ञापन में कहा गया कि पिछले पीएनएम के दौरान ‘के’ केबिन अंडरपास सड़क के लिए पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी इसके लिए कोई कार्य आदेश घोषित नहीं किया गया है. तीनों शेडों के कर्मचारियों की बेहतरी के लिए अंडरपास बनाने का आग्रह किया गया. कहा गया कि डीजल शेड के गड्ढे की स्थिति आरडीएसओ के दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है. हर बरसात के मौसम में इसकी स्थिति और भी खराब हो जाती है. गड्ढे की जल निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया. बंडामुंडा के इलेक्ट्रिक शेड में अन्य शेडों की तरह कर्मचारियों के लिए कोई विश्राम कक्ष नहीं है, और पीने के पानी की व्यवस्था भी बहुत खराब है. कर्मचारियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए एक्वागार्ड प्रणाली लगायी जाये. आवंटित रेलवे क्वार्टरों की स्थिति बहुत खराब है. अधिकांश रेलवे क्वार्टरों में उचित खिड़की-दरवाजे नहीं हैं. सभी की मरम्मत की आवश्यकता है. कर्मचारियों को रेलवे क्वार्टर आवंटित करना बहुत मुश्किल हो रहा है.बंडामुंडा से राउरकेला लौटकर किया निरीक्षण:
डीआरएम बंडामुंडा से दौरा पूरा कर वापस राउरकेला पहुंचे. प्लेटफॉर्म संख्या-1 में पैदल चलते हुए उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली. निर्माणाधीन शेड को भी दिया. रेलवे परिसर में स्थित शौचालय के पास खड़ी कार को देखकर उन्होंने हटाने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

