26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र के नौ अधिकारियों को मिला ट्रेलब्लेजर पुरस्कार

इंडो-जर्मन क्लब में निदेशक प्रभारी ने दिया पुरस्कार

Audio Book

ऑडियो सुनें

.चित्र-35परिचय: पुरस्कार के साथ अधिकारी

प्रतिनिधि, राउरकेला

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ई-6 स्तर तक के नौ अधिकारियों को बुधवार को इंडो-जर्मन क्लब में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा के द्वारा ट्रेलब्लेज़र पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), अभय कुमार बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), सुदीप पाल चौधरी और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा पुरस्कार विजेताओं के जीवनसाथी उपस्थित थे.

:::::::::::::::::::::::::::::::

इन्हें मिला पुरस्कार:

1, वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी-3), शिवम सिंह

2, सहायक महाप्रबंधक (आरएमएचपी), नरेश कुमार परिडा

3, वरिष्ठ प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) जो वर्तमान में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सचिवालय में तैनात हैं, आदित्य शंकर राउतराय, 4, वरिष्ठ प्रबंधक (रिफ्रेक्टरीज), पूरब दास

5, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-2), रवींद्र कुमार सिंह

6, प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन), सुमंत कुमार महापात्र

7, वरिष्ठ प्रबंधक (पीडी), विश्वजनरंजन स्वाईं

8, वरिष्ठ प्रबंधक (परियोजनाएँ), प्रीतम कुमार नायक

9, सहायक महाप्रबंधक (बीओएम) चंदन कुमार अग्रवाल

::::::::::::::::

उल्लेखनीय है कि यह प्रेरक पुरस्कार योजना उत्पादन, उत्पादकता, तकनीकी- आर्थिक मापदंडों, सुरक्षा, गुणवत्ता, अनुरक्षण प्रथाओं, लागत में कमी/डिजिटलीकरण, प्रणाली सुधार आदि में सुधार लाने में अग्रणी अधिकारियों द्वारा किए गए योगदान को मान्यता देती है. इस अवसर पर श्री वर्मा ने अग्रदूतों को एक अग्रणी अगुवा बनने के लिए नयी सोच और नये तरीके से सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा, उन्होंने हर लक्ष्य की ओर छोटे-छोटे कदम उठाने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने पुरस्कार विजेताओं के जीवनसाथी के सहयोग की भी सराहना की. पुरस्कार विजेताओं ने अपने द्वारा किये गये अभिनव कार्य का संक्षिप्त विवरण भी दिया. उपप्रबंधक (एचआर-टीए और जीए), इतिश्री साहू ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि उप प्रबंधक (एचआर-ओडी), सिम्पी पटेल ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel