15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : जीवीपीआर माइंस से परिवहन के लिए निकले लौह अयस्क का सैंपल डीडीएम ने जांच के लिए भेजा

लो ग्रेड के लौहअयस्क की जगह हाइ ग्रेड लौह अयस्क भेजे जाने की आती रहती हैं शिकायतें

Rourkela News : कोइड़ा खनन मंडल अंतर्गत जीवीपीआर लौह अयस्क खदान से परिवहन के लिए निकले लौह अयस्क की खेप से कुछ सैंपल संग्रह कर इसे जांच के लिए भेजा गया है. खदान विभाग के चार अधिकारियों ने इसकी जांच करने के बाद सैंपल संग्रह किये. जीवीपीआर खदान से परमिट संख्या एल102503566 के तहत बंगाल एनर्जी लिमिटेड को 53 ग्रेड का चार हजार मीट्रिक टन लौह अयस्क परिवहन किया जाना था. लेकिन, खदान से निकला लौह अयस्क को लो ग्रेड का बताकर उच्च ग्रेड का लौह अयस्क भेजने की शिकायत पर खदान विभाग ने यह कार्रवाई की. खदान विभाग द्वारा खदान में जांच के बाद पता चला कि उक्त लौह अयस्क खदान में ब्रिज के पास उच्च श्रेणी के फाइन्स के ढेर से लोड किया गया होगा. इसके बाद खदान विभाग के अधिकारी खदान में बने लौह अयस्क के ढेर का निरीक्षण किए. जीवीपीआर खदान में तीन सप्ताह पहले परिवहन शुरू हुआ था. क्षेत्र के निवासियों ने आरोप लगाया है कि निम्न श्रेणी के लौह अयस्क के बजाय उच्च श्रेणी के लौह अयस्क को बाजार में बेचे जाने से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि सुंदरगढ़ ज़िले के कोइड़ा मंडल में खदान अधिकारी अलग-अलग खदानों की श्रेणी अलग-अलग समय पर बदलकर जनता के पैसे का गबन करने में लगे हुए हैं. कई बार खदान विभाग इस चोरी को पकड़ भी लेता है, लेकिन ज्यादातर अधिकारी ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, जिससे राज्य और केंद्र सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. ::::::::::::::: कोट हमने सैंपल संग्रह किये हैं और इसे जांच के लिए भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. असीत बेहेरा, डीडीएम, कोइड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel