Rourkela News : राउरकेला में जन्मे दो आइएएस अधिकारियों को राष्ट्रपति के हाथों गौरवशाली सम्मान प्राप्त हुआ है. ये दो आइएएस अधिकारी हैं आराधना पटनायक, जो वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं, और अभिष्यंत पंडा, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के जिलापाल हैं. इसमें 1995 बैच की एनआइटी इलेक्ट्रिकल की आराधना पटनायक, एनआइटी के खान विभाग के पहले प्रोफेसर डॉ यू पटनायक की बेटी हैं. वे 1998 में मानव संसाधन विकास विभाग में एक अधिकारी के रूप में आरएसपी में शामिल हुईं. 1998 में उन्हें आइएएस मिला. झारखंड कैडर की आइएएस अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर तैनात रहने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यभार संभाला. आराधना पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये केंद्र सरकार के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का नेतृत्व किया था. दो सितंबर से 17 अक्तूबर तक चले इस अभियान को पूरे देश में मिली सफलता को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया है. इसी तरह अभिष्यंत पंडा राउरकेला के मूल निवासी हैं तथा राज्य के आइएएस अधिकारी अरुण कुमार पंडा के पुत्र हैं. अरुण कुमार पंडा राज्य के विभिन्न मुख्य विभाग में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ केंद्र सरकार के एमएसएमई विभाग के सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं. वहीं अभिष्यंत पंडा वर्तमान में महाराष्ट्र के गढचिरोली जिले के जिलापाल हैं. भारत सरकार के जनजाति विकास कार्यक्रम का सफल नेतृत्व करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

