9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बोलानी अयस्क खदान में उन्नत फेल-सेफ ब्रेकिंग तकनीक से कन्वेयर सिस्टम की सुरक्षा और ऑपरेशनल कंट्रोल में हुआ सुधार

Rourkela News: सेल की बोलानी अयस्क खदानों ने डाउनहिल कन्वेयर पीसी-8 पर एक उन्नत फेल- सेफ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम स्थापित और चालू किया है.

Rourkela News: सेल की बोलानी अयस्क खदानों (बीओएम) ने डाउनहिल कन्वेयर पीसी-8 पर एक उन्नत फेल- सेफ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम सफलतापूर्वक स्थापित और चालू किया है, जिससे कन्वेयर सिस्टम की सुरक्षा, विश्वसनीयता और ऑपरेशनल कंट्रोल में काफी सुधार हुआ है. यह ध्यान देने योग्य है कि ब्रेकिंग सिस्टम डाउनहिल कन्वेयर का एक महत्वपूर्ण सुरक्षा घटक है.

थ्रस्टर ब्रेक को सप्लीमेंट करने के लिए एक डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम लगाने की योजना बनायी

पहले, बोलानी ओर्स माइंस में डाउनहिल कन्वेयर पीसी-8 को मौजूदा थ्रस्टर ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सीमाओं का सामना करना पड़ता था, खासकर लोड की स्थिति में और बिजली फेल होने की स्थितियों में, जिससे अधिक विश्वसनीय ब्रेकिंग समाधान की आवश्यकता महसूस हुई. इस सीमा को दूर करने के लिए, बोलानी ओर्स माइंस की टीम ने मौजूदा थ्रस्टर ब्रेक को सप्लीमेंट करने के लिए एक डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम लगाने की योजना बनायी. डिस्क ब्रेक को ड्राइव पुली के कम गति वाले सिरे पर लगाया गया था, जिसके लिए एक संशोधित ड्राइव ड्रम को एक विस्तारित शाफ्ट के साथ विशेष रूप से खरीदा गया था. इसके बाद ब्रेकिंग सिस्टम को स्रोत किया गया और सिस्टम को सफलतापूर्वक स्थापित और चालू किया गया. यह सिस्टम नॉर्मल और इमरजेंसी दोनों स्थितियों में ब्रेकिंग विश्वसनीयता, परिचालन स्थिरता और परिचालन आत्मविश्वास में काफी सुधार दिखा रहा है. फेल-सेफ सिद्धांत पर काम करते हुए, डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम पावर फेल होने या सिस्टम में खराबी के दौरान ऑटोमेटिक ब्रेक लगने को सुनिश्चित करता है, जिससे ब्रेकिंग प्रभावशीलता और सुरक्षा में काफी सुधार होता है.

आरएसपी कर्मचारियों को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार मिला

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) के कार्यालय में एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इसमें सिविल इंजीनियरिंग (सेवाएं), मटेरियल्स रिकवरी डिपार्टमेंट (एमआरडी), कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीएंडआइटी) और आरएंडसी लेबोरेटरी (आरसीएल) के कर्मचारियों को उनके इनोवेटिव प्रयासों और बेहतरीन योगदान के लिए सेल शाबाश पुरस्कार दिये गये. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) आतिश चंद्र सरकार ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार पाने वालों को सम्मानित किया. श्री सरकार ने विभागीय दक्षता बढ़ाने में उनकी प्रतिबद्धता, नवाचार और महत्वपूर्ण योगदान की तारीफ की. उन्होंने दूसरे कर्मचारियों को भी अवॉर्ड पाने वालों से प्रेरणा लेने और अपने-अपने काम के क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. ऊपर बताये गये हर विभाग से दो कर्मचारियों को इस योजना के तहत पुरस्कार दिया गया. उप प्रबंधक सीइ (एस) निहार रंजन जेना और जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट आरसीएल धीरेंद्र कुमार सिंह को योजना की कैटेगरी-2 के तहत पुरस्कार मिला. कैटेगरी-1 के तहत, यह पुरस्कार महाप्रबंधक (एमआरडी) अरुणंग्शु शोम, सहायक प्रबंधक (एमआरडी) रणजीत जेना, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीइ (एस) पंडा भुयान, इंजीनियरिंग एसोसिएट (सीएंडआइटी) रवींद्र पसायत, इंजीनियरिंग एसोसिएट (सीएंडआइटी) बिरोज कुमार कबी और इंजीनियरिंग एसोसिएट (आरसीएल) रतन कुमार मोहंती को दिया गया. इस मौके पर महाप्रबंधक (एमआरडी) एसके भुयान, पवन गुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी सीइ (एस) व महाप्रबंधक प्रभारी (सीएंडआइटी) सुमिता भट्टाचार्य, महाप्रबंधक प्रभारी (आरसीएल) रमा शंकर शर्मा, महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) धीरेंद्र महपात्रा और उप महाप्रबंधक सीइ(एस) उज्ज्लेश्वर बेहेरा मौजूद थे. इस कार्यक्रम का समन्वय महाप्रबंधक (तकनीकी) पी प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel