20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजद पर साधा निशाना, हर मोर्चे पर विफल बताया

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद रथ ने संबलपुर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 25 वर्ष से राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.

बामड़ा. भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद रथ ने संबलपुर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य में लंबे समय से सत्ता में रहने के बाद 5टी जैसी व्यवस्था की गयी. राज्य सरकार की ओर से 5टी की परिभाषा आज गलत प्रमाणित हुई है. राज्य सरकार की ओर से सभी विभागों का कामकाज देखने के बाद 5टी का सही मायने अब पता चला है. इसका मतलब है हम ठग रहे थे, ठग रहे हैं और ठोकर नहीं लगने तक ठगते रहेंगे. उन्होंने बीजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पिछले 25 साल से निरंकुश शासन में रहने के बाद राज्यवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में बीजद सरकार विफल रही है. सरकार की सभी सफलताएं सरकारी विज्ञापनों तक सिमट कर रह गयी हैं. विज्ञापन सरकार की सफलता केवल सभा समिति और फाइलों तक सिमटी हैं.

घर-घर पानी पहुंचाने में विफल है राज्य सरकार

भाजपा के मीडिया पैनेलिस्ट मानसरंजन बख्सी ने कहा कि ओडिशा में घर-घर में पीने का पानी पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराये हैं. इसके बावजूद लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हुआ. दूषित पानी पीकर लोग हैजा, पीलिया जैसी बीमारियों का शिकार होकर मौत के मुंह में जा रहे हैं. हाल ही में संबलपुर पीएचडी विभाग की ओर से आपूर्ति किये गये पानी में कीड़े पाये गये थे. केंद्र सरकार की ओर से जल स्रोतों की सुरक्षा, शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत योजना में हजारों करोड़ रुपये उपलब्ध कराने के बावजूद साइनबोर्ड लगाने के अलावा कोई काम नही हुआ है. सिर्फ ठेकेदारों को पालने का काम किया जा रहा है. फेरीवालों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का काम भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. पिछले 11 साल से संबलपुर महानगर का चुनाव नहीं होने से आम जनता सरकारी अधिकारियों के शोषण के शिकार हो रही है. जिला मीडिया संयोजक संजय षाड़ंगी ने सभी मीडिया बंधुओं का स्वागत किया. समलेश्वरी मंडल अध्यक्ष शंभू बरेलिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें