Jharsuguda News :
झारसुगुड़ा पुलिस जिला की बड़माल पुलिस ने टायर्स चोर गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर टायर बरामद किया है. साथ ही चोरी में उपयोग किये गये वाहनों को भी जब्त किया है. मंगलवार को अपराह्न बडमाल थाना में एसपी गुडाला राघवेंद्र रेडृडी ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसडीपीओ उमाशंकर सिंह व बडमाल थानाधिकारी राजेंद्र शियाल उपस्थित थे. एसपी ने बताया कि 6/7 अक्तूबर की रात बडमाल बीजू पटनायक चौक स्थित एम/एस मुंदरा टायर्स से अज्ञात चोर टायर्स दुकान के पीछे स्थित खिड़की को छोड़ कर अंदर घुसे और 65 टायर चोरी कर पहले पिकअप वैन में रखा व फिर कुछ दूर स्थित राज्य राजपथ 10 के किनारे खड़े ट्रक में रख कर फरार हो गये. सुबह जब दुकान के संचालक निलेश मुंदरा दुकान खोले तो देखा की दुकान में चोरी हो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना बडमाल थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद ऑपरेशन नेत्र के तहत एसपी के नेतृत्व में टीम गठन कर जांच शुरू की गयी. जांच टीम ने विभिन्न स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इसी के आधार पर जांच शुरू की. एसपी ने बताया कि सबसे पहले हमें इस संबंध में एक ट्रक व पीकअप वैन को ट्रेस किया. इसका लोकेशन व ओनरशिप अनुगूल के बनरपाल दिखा रहा था. टीम अनुगुल पहुंच कर छापेमारी की. वहां विभिन्न कंपनी के टायर्स व बैटरी सहित 26 पुराने टायर्स भी बरामद किया. प्रति टायर का मूल्य करीब 28 हजार है. उसके अनुसार कुल 15 लाख 68 हजार रुपये का टायर्स बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत 18 लाख रुपये थी. हम चोरी हुए टायर्स का 90 प्रतिशत बरामद करने में सफल रहे हैं. अभी भी हमारी जांच जारी है. चोरी की घटना में मुख्य अभियुक्त गणेश उर्फ केतन साहू है जिस पर 14 केस पहले से है. उसका भाई संतोष जो घटना के दो दिन पहले आकर रेकी की थी. इसमें गणेश शातिर चोर है जो केवल इसी प्रकार की केवल टायर की चोरी करने में माहिर और गिरफ्तार सभी अभियुक्त अपने अंचल को छोड़ कर बाहरी जिलों में ही इस प्रकार की चोरी करते हैं.::::::
गिरफ्तार आरोपी:गणेश साहू (37) पीएस-बनरपाल,जिला-अनुगुलमोहम्मद वसीम (29) पीएस बनरपाल, जिला-अनुगुलचांन अली (42) पीएस गोपाल प्रसाद, जिला- अनुगुल
मोहम्मद राशिद (43) पीएस-पतिपुर जिला -बाआली बिहार.::::
जप्त वाहन व सामान:अशोक लेलैंड ट्रकमहिंद्रा पिकअपमारुति सुजुकी ब्रेजा
जप्त टायर्स -56 टायर्स – अपैलो, जेके, एमआरएफ, बीकेटी .25 टायर्स -सीऐट,अपोलो, ब्रीजस्टोन आदि.दो एक्साइड बैटरी.
चार मोबाइल फोन.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

