Sundergarh News : सुंदरगढ़ टाउन पुलिस ने भवानीपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल के पीछे इलाके में एक घर पर छापा मारकर 68 किलो गांजा जब्त किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं. उनके पास से तीन कार भी जब्त की गयी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों गांजा तस्करी की योजना बना रहे हैं. कुतरा थाना क्षेत्र के अजीत ओराम (30), संदीप खालखो (32) और एक अन्य महिला तीन कारों में गांजा लेकर आये और इसे जिले के विभिन्न हिस्सों में छोटे पैकेट में बांटने की योजना बनायी. तभी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. यह भी पता चला है कि उन्होंने घर से एक बाइक और एक स्कूटर जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

