Rourkela news : कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग ने 22 सितंबर को ‘कंप्यूटिंग, संचार और अधिगम पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (कोकोले)-2025 का उद्घाटन किया. इस प्रमुख कार्यक्रम में दुनिया भर के प्रमुख विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों ने भाग लिया, जिससे कम्प्यूटेशनल अधिगम में उभरते रुझानों पर ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक प्रमुख मंच तैयार हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद और पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रो अजय कुमार राय उपस्थित थे. अपने संबोधन में प्रो राय ने नवाचार, अंतःविषय अनुसंधान और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने में कम्प्यूटेशनल अधिगम की परिवर्तनकारी भूमिका पर अपने विचार साझा किए. एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने उद्घाटन भाषण दिया और वैश्विक अनुसंधान सहयोग को आगे बढ़ाने और उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया. उन्होंने एनआइटी राउरकेला के उस दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला जिसमें एक ऐसा वातावरण तैयार किया जायेगा जहां विद्वान अग्रणी अनुसंधान कर सकें और समाज में प्रभावशाली योगदान दे सकें. कार्यक्रम की विशिष्टता को और बढ़ाते हुए, एनआइटी राउरकेला के डीन (एसआरआईसीसीई) प्रो स्वदेश कुमार प्रतिहार ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआइटी राउरकेला के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो विभुदत्त साहू ने की. सम्मेलन का आयोजन आयोजन सचिवों की एक कुशल टीम द्वारा किया जा रहा है. प्रो. रत्नाकर दाश, प्रो. रमेश कुमार महापात्र, प्रो. अनूप नंदी और प्रो. सिबारामा पाणिग्रही, जिन्होंने कोकेल-2025 की संकल्पना और समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उद्घाटन के साथ 150 से अधिक उपस्थित लोगों के लिए एक जीवंत मंच की शुरुआत हुई, जो विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, शोध प्रस्तुत करेंगे, कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस और सीखने में अत्याधुनिक प्रगति और इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में नवीन समाधानों का पता लगायेंगे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

