MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव रोचक हो चला है. इस बीच प्रदेश में एक खबर की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, पूर्व एसडीएम निशा बांगरे छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर पहुंचीं और उनसे मुलाकात की. इस खास मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि मुझसे कहा गया था कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे. अब जब मैंने इस्तीफा दे दिया है, तो मैं कमल नाथ से बात करने पहुंची. मैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मिली. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं दिल्ली और भोपाल के लोगों से बात करूंगा. उम्मीद पर ही दुनिया कायम है. इस बीच आपको बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चार निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. पिछले दिनों कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के कुछ दिनों बाद प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे जिसने पार्टी की टेंशन बढ़ा दी थी.
अमला सीट से चुनाव लड़ना चाहती है निशा बांगरे
खबरों की मानें तो पूर्व पीसीएस अफसर निशा बांगरे ने कांग्रेस की ओर से अमला सीट पर चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया है. गौर हो कि कांग्रेस ने उनकी चुनी हुई सीट पर दूसरे प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया. ऐसे में निशा बांगरे को लेकर अब कांग्रेस क्या करेगी, ये देखने वाली बात है. निर्दलीय या किसी और पार्टी से चुनाव लड़ने के संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए आई हैं, जनता जैसा कहेगी, वह वैसे करेंगी.
कांग्रेस की ओर से ये उम्मीदवार बदले गये
कांग्रेस ने सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जावरा विधानसभा सीटों से अपने पूर्व घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया. बड़नगर से कांग्रेस ने अब मुरली मोरवाल को मैदान में उतारा है जिनके समर्थकों ने भोपाल में पार्टी के प्रदेश प्रमुख कमलनाथ के बंगले के सामने आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया था और टायर जलाए थे. इससे पहले कांग्रेस ने इस सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया था. नर्मदापुरम जिले के पिपरिया (एससी) में कांग्रेस ने गुरु चरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया है. मुरैना जिले की सुमावली सीट से पार्टी ने पहले से घोषित कुलदीप सिकरवार की जगह अब अपने मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह को मैदान में उतारा है.
2020 में कमलनाथ सरकार के पतन के बाद उपचुनाव के दौरान कुशवाह कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुए थे. इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद, कुशवाह ने अपने समर्थकों के साथ एक विरोध रैली निकाली थी. कांग्रेस ने रतलाम जिले की जावरा सीट से भी अपना उम्मीदवार बदल दिया है, जहां पहले हिम्मत श्रीमाल को उम्मीदवार बनाया गया था. अब उसने इस सीट से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. सोलंकी समर्थकों ने श्रीमाल की उम्मीदवारी का विरोध किया था.
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पहले ही मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने 228 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
भाषा इनपुट के साथ