15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागवत के बयान पर मायावती का पलटवार “मुंह में राम बगल में छुरी”

mayawati news today mayawati on mohan bhagwat statement mayawati statement mayawati uttar pradesh uttar pradesh mayawati news bsp mayawati news बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, कोरोना संक्रमण की वजह से सामान्य जन जीवन में लोग वैसे ही परेशान है. आरएसएस के बयान से जाहिर है कि उनकी कथनी और करनी में फर्क होता है. यह जो भी कहते हैं जो जातिवाद, संप्रदाय और धार्मिकता से जुड़ा हो उसका उल्टा करते हैं.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया तेज हो गयी है. बहुजन समाजवादी पार्टी और बसपा प्रमुख मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहन भागवत के बयान को मुंह में राम बगल में छुरी वाला बताया है.

उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण की वजह से सामान्य जन जीवन में लोग वैसे ही परेशान है. आरएसएस के बयान से जाहिर है कि उनकी कथनी और करनी में फर्क होता है. यह जो भी कहते हैं जो जातिवाद, संप्रदाय और धार्मिकता से जुड़ा हो उसका उल्टा करते हैं.

Also Read:
तेज हुई रिवरफ्रंट घोटाले की जांच : सीबीआई की टीमों ने यूपी, राजस्थान कोलकाता के 42 ठिकानों पर मारा छापा

उन्होंने संघ प्रमुख के बयान का जिक्र करते हुए कहा, यह विश्वसनीय लगता है, उनका यह बयान मुंह में राम बगल में छूरी ज्यादा लगता है. जबतक आरएसएस में संवैधानिक परिवर्तन नहीं आयेगा मुस्लिम समाज उन पर विश्वास नहीं करेगा.

उन्होंने धर्म परिवर्तन के कानून का विरोध करते हुए कहा, किसी का भी जबरन धर्म परिवर्तन करना गलत है, ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिए उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन राज्य में जबरन सोची समझी रणनीति के तहत हिंदू मुस्लिम के मामले को मुद्दा बनाया जा रहा है जो उचित नहीं है. दोनों धर्म के लोगों में आपसी नफरत पैदा होगी. यह देशहित में नहीं है. देश में धर्मपरिवर्तन के नाम पर नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश चल रही है.

Also Read: खुद को बताया विष्णु का कल्कि अवतार कहा, अगले साल भयंकर सूखा लाऊंगा

इस कानून की वजह से मुस्लिम समुदाय ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है यह सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel