28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, संजय राउत बोले- BJP ने किया स्पॉन्सर

अयोध्या दौरे से पहले लखनऊ में सीएम शिंदे ने कहा कि मैं अयोध्या जा रहा हूं, वहां पर हम रामलला के दर्शन करने के साथ ही आरती भी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रभु राम चंद्र का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिए धनुष बाण हमें मिला है.

Maharashtra CM Shinde In Ayodhya: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार को यूपी पहुंचे है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के ये दोनों प्रमुख नेता अयोध्या भी जाएंगे. अयोध्या दौरे से पहले लखनऊ में सीएम शिंदे ने कहा कि मैं अयोध्या जा रहा हूं, वहां पर हम रामलला के दर्शन करने के साथ ही आरती भी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रभु राम चंद्र का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिए धनुष बाण हमें मिला है. वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज रामलला के दर्शन के लिए मैं अयोध्या जा रहा हूं. मैं राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा हूं. सभी कारसेवाओं में मैं उपस्थित रहा हूं.

ऐसे लोगों को नहीं मिलता प्रभू श्री राम का आशीर्वाद: संजय राउत

इन सबके बीच, महाराष्ट्र के दोनों नेताओं के अयोध्या दौरे पर अब शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि सीएम एकनाथ शिंदे का अयोध्या दौरा बीजेपी (BJP) ने स्पॉन्सर किया है. उन्होंने कहा कि मैं भी कई बार अयोध्या जा चुका हूं, लेकिन बीजेपी हमारे साथ तो नहीं आई थी जब बाबरी का मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रभू श्री राम का आशीर्वाद नहीं मिलता है.

प्रभु श्रीराम पर हमारी भी आस्था: संजय राउत

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि धर्म के नाम पर ये जो कुछ भी चल रहा है, मैं उसका विरोध नहीं कर रहा हूं. प्रभु श्रीराम पर हमारी भी आस्था है. हम लोग 40 साल से अयोध्या जाते रहे हैं. बीजेपी के लोग कभी हमारे साथ तो अयोध्या गए नहीं, लेकिन अब गद्दारों की उंगली पकड़ कर अयोध्या जा रहे हैं. अगर प्रभु श्री राम को लेकर इतनी आस्था थी तो आप सूरत और गुवाहाटी भाग कर नहीं जाते. संजय राउत ने कहा कि ये लोग हमें कॉपी कर रहे हैं, लेकिन ओरिजिनल ओरिजिनल होता डुप्लीकेट डुप्लीकेट ही होता है. बाबरी विवाद के बाद बीजेपी वाले हमें छोड़कर भाग गए थे. बेईमान लोगों को कभी प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद नहीं मिलता है. आप देखिए कि मुंबई आने के बाद सरकार का क्या होता है. महाराष्ट्र में इस समय बेमौसम बारिश हुई है. ओले पड़ रहे है. किसान रो रहा है और सरकार अयोध्या दौरे पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें