13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सख्त, अभिनेता अर्जुन रामपाल से आज भी पूछताछ

बॉलीवुड और ड्रग माफियाओं के बीच सामने आये तथाकथित संबंधों को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सख्त हो गया है. विभाग ने इस मामले को लेकर अपनी जांच और पूछताछ तेज कर दी है.

बॉलीवुड और ड्रग माफियाओं के बीच सामने आये तथाकथित संबंधों को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सख्त हो गया है. विभाग ने इस मामले को लेकर अपनी जांच और पूछताछ तेज कर दी है. इसी सिलसिले में एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल को एक बार फिर तलब किया. अर्जुन रामपाल के अलावा नारकोटिक्स विभान ने कई और लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड सह दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएडिस को भी पूछताछ की थीा. एनसीबी की टीम ने गैब्रिएला से बीते दिन गुरुवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी. इससे पहले बुधवार को नारकोटिक्स विभाग ने गैब्रिएला से पूछताछ की थी.

गौरतलब है कि ड्रग्स को लेकर एनसीबी ने सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की थी, रेड के दौरान एनसीबी को अभिनेता के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं भी मिली थीं. जिसे एनसीबी ने अपने कब्जे में ले लिया.

Also Read: Dhanteras 2020: धनतेरस की खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त, जानिये राशि के अनुसार क्या खरीदें

बता दें, पिछले महीने 19 अक्टूबर को ड्रग के मामले में ग्रैब्रिएला के भाई अगिसियालोस को नारकोटिक्स विभाग ने गिरफ्तार किया जा चुका है, और इसी के बाद पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को भी तलब किया गया था.

Also Read: योगी राज में अगर शोले के ‘वीरू’ बने तो खैर नहीं, सरकार उठा रही है ये बड़ा कदम

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें